Latest News

Saturday, April 15, 2023

मुकदमा दर्ज होने पर भी नही हो रही कोई कार्यवाही आखिर क्यों? #kanpur_hangama

 कानपुर-अरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आँखिन गांव में बीती दिनांक 31-03-2023 को जमीन विवाद के चलते मारपीट हुई थी।


शिवश्याम बीती दिनांक 31-03-2023 को शाम अपने घर पर थे तभी जगदीश व उनके पुत्र अतुल भूरा निक्कड़ समेत अन्य स्वजन गली गलौज करने गले जिसका जगदीश की तरफ से जब विरोध किया गया तो वो लाड़ी डंडो से मारपीट करने लगे इसी बीच जगदीश की पत्नी बचाव में गई तो उनके भी सर में गंभीर चोट आ गई जब गांव वालों ने बीच बचाव किया को तो उक्त लोग जान से मारने की दमकी देते हुए भाग गए उसके बाद जगदीश के द्वारा अरौल थाने में तरीर दी गई जिसमें उक्त लोगो के खिलाफ आई पी सी धारा 147,452, 323,506,504 में मुकदमा पंचीकृत किया गया था। 

31-03-2023 को मुकदमा पंचीकृत होने से बाद भी अरौल थाने से किसी तरह की अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है , पीड़ित परिवार ने बताया कि उक्त लोग अपराधी किस्म के आये उनका लोगो से लड़ाई झगड़ा व मारपीट होती रहती है अरौल थाना ऐसे ही मामले की वजह बीते दिनों से बहुत चर्चित रहा है कभी मुकदमा नही लिखा जाता है तो कभी कार्यवाही नही होती है। आखरी कब होगी करवाई? क्या पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है?


No comments:

Post a Comment


Created By :- KT Vision