Latest News

Sunday, January 29, 2023

कानपुर कमिश्नरेट के काकादेव थाना प्रभारी ने सीयूजी नंबर को बनाया मजाक #कानपुर_न्यूज़

कानपुर नगर-29-01-23-कानपुर में थानेदार सीयूजी फोन नहीं उठाते हैं ऐसे में जनता किसपर शिकायत करे कानपुर में आला अफसरों के आदेश की थानेदार अनदेखी कर रहे हैं कई कई बार सूचना एवं जानकारी हेतु फोन करने पर भी काकादेव थाना प्रभारी नही उठाते सीयूजी नम्बर


वीडियो में आप देख सकते है......



 *शासन प्रशासन के आदेशो का थाना प्रभारी ने उड़ाया मखौल* 


कानपुर जिले में सीयूजी नंबर को रिसीव करने में थानेदारों की मनमानी जारी है। घंटी बजती रहती और थानेदार मोबाइल फोन को उठाते नहीं है और तो और ज्यादा बार फोन करने में थाना प्रभारी फोन को काट भी देते हैं आखिर क्यों थानेदार सीयूजी नम्बर को उठाना जरूरी नहीं समझते हैं कमिश्नर साहब शासन ने जनता की सुविधा के लिए सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को सीयूजी नंबर आवंटित कर रखा है। यह व्यवस्था पुलिस विभाग में भी लागू है। थानेदार से लेकर अधिकारियों तक के लिए सीयूजी नंबर निर्धारित हैं। शासन के निर्देश के अनुसार, सबको सीयूजी नंबर हमेशा ऑन रखना है और घंटी बजने पर काल रिसीव भी करना है। 


 *हालांकि यह व्यवस्था कानपुर में मजाक बनकर रह गई हैं* 


अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई व्यक्ति किसी समस्या को अवगत कराने के लिए थानेदार के सीयूजी नंबर पर संपर्क करता है तो निराशा हाथ लगती हैं।

No comments:

Post a Comment


Created By :- KT Vision