Latest News

Thursday, August 18, 2022

सरकार के आदेश का नहीं हो रहा पालन मानक से अधिक मिटटी उठाई जा रही है...

 कानपुर नगर (18/08/2022)-आखिर कब तक किसान ऐसे ही प्रताड़ित होते रहेंगे कभी सरकार से तो कभी महंगाई की मार से हर बार किसी न किसी वजह से किसान ही प्रताड़ित होता है ऐसा ही एक मामला हमारे उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर केअरौल  कस्बे में चल रहे एनएच 91 हाईवे एक कार्य  में आखिर गांव के रहने वाले कुछ किसानों की जमीन हाईवे के पास है सरकार द्वारा मिट्टी उठाए जाने का मानक  है  6  फुट निहित किया गया है पर ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है 12 से 15 फीट मिट्टी उठाई जा रही है जो कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं



गरीब किसानों ने जब इस बात को ठेकेदार से कहा तो उसने उनकी बात नहीं सुनी और किसानो से बतमीजी से बातचीत करता और कहता मुझे का डर नहीं , फिर गरीब किसान 18/07/2022 को उपजिलाधिकारी को मानक से अधिक मिट्टी उठाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया पर उपजिलाधिकारी ने खणनाधिकारी को कहा पर अभी तक कोई वहां ना अधिकारी आया ना ही किसानों को कुछ अस्वासन दिया गया है किसान मिट्टी उठाये जाने के डर से कोई फसल खेत में बोहे नही पा रहे है |


No comments:

Post a Comment


Created By :- KT Vision